फुटबाल : रोमांचक मुकाबलों में नहीं निकले नतीजे, बराबरी पर रही टीमें
- दुर्गा सिंह मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता में सोमवार को हुए दो मैचसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। तोपखाना फुटबाल मैदान पर खेली जा रही दुर्गा सिंह मेमोरियल प्रतियोगिता में सोमवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। दोनों ही मुकाबलों में टीम बराबरी पर रही और कोई नतीजा नहीं निकल सका। एमवाईएफए क्लब और एमएफए क्लब और एलिट क्लब और रज्जन क्लब के बीच मैच खेले गए। पहला मुकाबला एमवाईएफए क्लब और एमएफए क्लब के बीच बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरा मुकाबला एलाइट फतवा क्लब और रज्जन स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में 20वें मिनट में रज्जन स्पोर्टिंग के पूर्व चौधरी ने पहला गोलकर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। मैच के 30वें मिनट में एलिट क्लब के आराध्य ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इस तरह यह मुकाबला भी एक-एक से बराबरी पर रहा। प्रतियोगिता में अब तक तीन मुकाबले टाई रहे हैं। पहले मैच में मैन ऑफ द मैच एमवाईएफए क्लब के मोहम्मद सिराज रहे जबकि दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रज्जन क्लब के पूर्व चौधरी रहे। पहले मैच के मुख्य अतिथि तोपखाना पुलिस चौकी इंचार्ज रणवीर सिंह बघेल और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि पूर्व फुटबाल खिलाड़ी राजीव चौधरी रहे। पहले मैच में निर्णायक दानिश अहमद और सह निर्णायक प्रिंस और गुरुदेव व दूसरे मैच में निर्णायक गुरुदेव सिंह और सह निर्णायक रावत और ललित वर्मा रहे। इस दौरान जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह, सचिव ललित पंत, सह सचिव हरीश ठाकुर, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी जय सिंह, वेद प्रकाश, अशोक भटनागर, पॉल थॉमस, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
#Football:NoResultsInThrillingMatches #TeamsTied #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:10 IST
फुटबाल : रोमांचक मुकाबलों में नहीं निकले नतीजे, बराबरी पर रही टीमें #Football:NoResultsInThrillingMatches #TeamsTied #VaranasiLiveNews
