Delhi News: फुट ओवर ब्रिज-सबवे की सुधरेगी लिफ्ट, सुरक्षा-सफाई के भी इंतजाम
---दो साल तक रखरखाव की परियोजना तैयार, नॉर्थ ईस्ट सर्कल में काम पहले शुरू होगा ---इसके लिए 2.76 करोड़ रुपये हुए जारीआदित्य पाण्डेयनई दिल्ली।दिल्ली के सबवे और फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) में लगे लिफ्ट, सीढ़ियां, स्केलेटर्स की हालत जल्द सुधारेंगे। सुरक्षा, सफाई के भी बेहतर इंतजाम होंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार ने परियोजना तैयार की है, जिसपर काम शुरू हो गया है। जल्द ही पीडब्ल्यूडी नॉर्थ ईस्ट मेंटेनेंस सर्कल में काम शुरू करेगा, इसके लिए करीब 2.76 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट सर्कल में फुट ओवर ब्रिज और सबवे को बेहतर बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने इलेक्ट्रिकल काम के लिए 70 लाख रुपये और सिविल के लिए 2.06 करोड़ रुपये तय किये गए हैं। इस काम की जिम्मेदारी अनुभवी निजी एजेंसी को दी जाएगी, जो कि इस परियोजना के तहत दो साल तक लिफ्ट, एस्केलेटर्स की मरम्मत, सुरक्षा और सफाई का जिम्मा उठाएगी। 16 जून तक जिम्मेदार एजेंसी को ये जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। सिविल काम में दीवारों, सीढ़ियों की टूट-फूट को सुधारा जाएगा और जहां जरूरी होगा नए सिरे से निर्माण भी किया जाएगा।मशीनों और प्रशिक्षित कर्मचारियों से होगी सफाई इस परियोजना के तहत फुट ओवर ब्रिज और सबवे की हर दिन सफाई, लिफ्ट, एस्केलेटर्स का रखरखाव और सुरक्षा सुनिश्चित की जिम्मेदारी रहेगी। तय एजेंसी के जरिए फर्श, सीढ़ियों, रेलिंग और लिफ्ट की सफाई मशीनों और प्रशिक्षित कर्मचारियों से कराई जाएगी। इसके अलावा मलबा हटाने और नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उसी एजेंसी की रहेगी। इन दो सालों तक लिफ्ट की मरम्मत का काम मूल उपकरण निर्माता के जरिए ही किया जाएगा।काम की गुणवत्ता पर रहेगा खास फोकससरकार का पूरा फोकस इनके बेहतर रखरखाव, सुरक्षा और गुणवत्ता पर रहेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से हर पखवाड़े सफाई और रखरखाव की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया, अगर काम 50 फीसदी से कम संतोषजनक पाया गया, तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ 50,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। यह कदम दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूत और सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
#FootOverBridge-subwayLiftWillBeImproved #SecurityAndCleanlinessArrangementsWillAlsoBeMade #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 11, 2025, 18:53 IST
Delhi News: फुट ओवर ब्रिज-सबवे की सुधरेगी लिफ्ट, सुरक्षा-सफाई के भी इंतजाम #FootOverBridge-subwayLiftWillBeImproved #SecurityAndCleanlinessArrangementsWillAlsoBeMade #VaranasiLiveNews
