Una News: भटोली कॉलेज में लोकनृत्य से मचाया धमाल, झूमे दर्शक

सनातन धर्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भटोली में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजितखेलों में प्रदेश भर नाम चमकाने वाले खिलाडी नबाजे संवाद न्यूज़ एजेंसीमैहतपुर (ऊना)। सनातन धर्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय भटोली में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। केके शर्मा प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से हुआ। प्राचार्य डाॅ. अरविंद शर्मा ने वार्षिक गतिविधियों पर आधारित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि केके शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भक्ति और संगीत में ऐसी शक्ति निहित है, जो मनुष्य को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाती है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण एवं चैतन्य महाप्रभु के भक्ति मार्ग का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात विद्यार्थियों की ओर से लोकनृत्य, समूह नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। कार्यक्रम में शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, एनसीसी, एनएसएस एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लगभग 300 पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए।समारोह का संचालन डॉ. कुसुम एवं प्रोफेसर ऐश्वर्या की ओर से किया गया।

#FolkDanceCreatedAStirInBhatoliCollege #AudienceDanced #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: भटोली कॉलेज में लोकनृत्य से मचाया धमाल, झूमे दर्शक #FolkDanceCreatedAStirInBhatoliCollege #AudienceDanced #VaranasiLiveNews