चंडीगढ़ में कोहरे का कहर: लोहड़ी पर टूटा नौ साल का रिकॉर्ड, स्कूल 17 तक बंद; हवाई यातायात प्रभावित
चंडीगढ़ कोल्ड वेव की चपेट में है। 13 जनवरी को जहां नौ साल का सबसे कम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं बुधवार को भी घनी धुंध छाई हुई है। मंगलवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। चंडीगढ़ में 11 जनवरी 2017 को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। लोहड़ी वाले दिन का यह नौ वर्ष में सबसे ठंडा दिन है। 13 जनवरी को रेड अलर्ट रहा और मौसम विभाग ने 14 जनवरी को आरेंज अलर्ट के साथ ही 15 से 19 जनवरी तक यलो अलर्ट जारी किया है। स्कूलों में छुट्टियां बढ़ीं मौसम विभाग द्वारा शीतलहर और घनी धुंध की चेतावनी के बाद चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाकर 17 जनवरी तक कर दिया है। वहीं, धुंध की वजह से मंगलवार को चंडीगढ़ से आने और जाने वाली नौ उड़ानों को रद्द कर दिया गया। तीस उड़ानें एक से डेढ़ घंटा लेट रहीं। सर्द उत्तरी हवाओं और साफ आसमान के कारण गलन भी बढ़ गई। शहर में सुबह के समय घना कोहरा और बर्फीली हवा चली जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। ठंड अब तेजी के साथ बढ़ रही है। आने वाले एक सप्ताह के अंत तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। कई स्थानों पर धुंध बढ़ सकती है। -सुरिंदर पाल, निदेशक, मौसम विभाग शहर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा शहर में लगातार पड़ रहे कोहरे के कारण वायु प्रदूषण स्तर में इजाफा हुआ है। वायु में प्रदूषण के कण बढ़ने के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लेवल मंगलवार को एक्यूआई 234 दर्ज किया गया। एक्यूआई 200 पार जाने के कारण एयर क्वालिटी पुअर कैटेगिरी में पहुंच गई है। सेक्टर-25 का एरिया सबसे ज्यादा वायु प्रदूषित रहा। यहां एक्यूआई 271 रिकाॅर्ड किया गया। सेक्टर-22 के क्षेत्र में एक्यूआई 196 रहा। चंडीगढ़ से ज्यादा वायु प्रदूषित पंचकूला रहा, यहां एक्यूआई 284 दर्ज किया गया।
#CityStates #Chandigarh #FogInChandigarh #ChandigarhWeather #ChandigarhMausam #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 08:53 IST
चंडीगढ़ में कोहरे का कहर: लोहड़ी पर टूटा नौ साल का रिकॉर्ड, स्कूल 17 तक बंद; हवाई यातायात प्रभावित #CityStates #Chandigarh #FogInChandigarh #ChandigarhWeather #ChandigarhMausam #VaranasiLiveNews
