Delhi NCR News: फिर कोहरा बरपाएगा कहर, आज यलो अलर्ट जारी

- मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में इस हफ्ते 4 दिन बादलों की आंखमिचौली देखने को मिलेगीसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। दिल्ली के साथ ही एनसीआर में एकबार फिर कोहरा कहर बरपाएगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय कई जगहों पर हल्का कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 21 और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस हफ्ते 4 दिन बादलों की आंखमिचौली देखने को मिलेगी।शनिवार को चटख धूप निकली, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। हालांकि, सुबह-शाम के समय लोगों को सिहरन महसूस हो रही है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक के साथ 22.3 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। दिल्ली में अधिकतम आर्द्रता 100 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 56 प्रतिशत रही। वहीं, रिज में पारा 9.8 दर्ज किया गया। इसके अलावा, आया नगर में 8.6, लोधी रोड में 8 व पालम में 8.5 न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। सोमवार को भी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने का अनुमान है।मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान के 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसंबर को दिल्ली में सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा छाने का अनुमान जताया है। 29 दिसंबर को दिल्ली में आंशिक रूप से हल्के बादल भी नजर आ सकते हैं। मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसंबर को दिल्ली में हवा की स्पीड 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान जताया है। इससे प्रदूषण में कमी देखी जा सकती है। इसके बाद 31 दिसंबर, पहली और दो जनवरी को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में आंशिक रूप से बादल नजर आने और सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा छाने का अनुमान जताया है।

#FogWillWreakHavocAgain #YellowAlertIssuedToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: फिर कोहरा बरपाएगा कहर, आज यलो अलर्ट जारी #FogWillWreakHavocAgain #YellowAlertIssuedToday #VaranasiLiveNews