कोहरा : सड़क किनारे की सफेद पट्टी झाड़ियों में छिपी

संवाद न्यूज एजेंसीसरूरपुर। सरधना-बिनौली क्षेत्र की सड़कों किनारे सुरक्षा के लिए बनाई गई सफेद पट्टियां झाड़ियों और घास-फूस में छिपकर रह गई हैं। नतीजा यह है कि कोहरे और रात के समय ये पट्टियां नजर नहीं आती। इससे वाहन चालकों को सड़क की सही दिशा का अंदाजा नहीं लग पाता। इससे हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जबकि सरधना-बिनौली रोड पर दोनों साइड गहरी खाई है। कई स्थानों पर सड़क किनारे उगी झाड़ियां इतनी घनी हो चुकी हैं कि सफेद पट्टियां पूरी तरह ढक गई हैं। खासकर सुबह-शाम और घने कोहरे में यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। तेज रफ्तार वाहन चालकों को मोड़, सड़क का किनारा या संकरा हिस्सा दिखाई नहीं देता। इससे वाहन फिसलने या आमने-सामने की टक्कर की आशंका बनी रहती है। गत वर्ष राजस्थान जा रहे तीन श्रद्धालुओं की कोहरे में मौत हो चुकी है। यदि समय रहते झाड़ियों की कटाई और रिफ्लेक्टर की सफाई नहीं कराई गई तो सड़क सुरक्षा के लिए लगाए गए रिफ्लेक्टरों का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा। वहीं रात के समय भारी वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। एसडीएम उदित नारायण सेंगर का कहना है कि संबंधित विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा। जल्द ही रोड की दोनों साइड से झाड़ियों की सफेद लाइन पेंट कराई जाएगी।

#Fog:TheWhiteStripAlongTheRoadsideIsHiddenInTheBushes #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोहरा : सड़क किनारे की सफेद पट्टी झाड़ियों में छिपी #Fog:TheWhiteStripAlongTheRoadsideIsHiddenInTheBushes #VaranasiLiveNews