UP: भीषण सर्दी और कोहरे का असर...उत्कल आठ, कोटा-पटना 4 घंटे देरी से पहुंची; जानें अन्य गाड़ियों का हाल
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते ट्रेनों के लेटलतीफी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी दो दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक देरी उत्कल एक्सप्रेस में दर्ज की गई, जो कि 8 घंटे लेट रही, जबकि कोटा-पटना एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे की देरी से मथुरा जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिसका सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है। रेल प्रशासन द्वारा गति नियंत्रित किए जाने के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों तक रास्ते में ही खड़ी रहीं। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा, जिन्हें कड़ाके की ठंड में स्टेशनों पर इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर न तो पर्याप्त अलाव की व्यवस्था थी और न ही समय पर ट्रेनों की सही जानकारी मिल पा रही थी। ये ट्रेनें पहुंचीं लेट समता एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट तेलांगाना एक्सप्रेस 2 घंटा 7 मिनट इंदौर सुपरफास्ट 6 घंटा 57 मिनट नई दिल्ली इंटरसिटी 3 घंटा 58 मिनट मालवा एक्सप्रेस 2 घंटा 5 मिनट नई दिल्ली शताब्दी 2 घंटा 39 मिनट केरला एक्सप्रेस 3 घंटा 20 मिनट हमसफर एक्सप्रेस 3 घंटा 49 मिनट
#CityStates #Mathura #UttarPradesh #MoreThanTwoDozenTrains #IncludingTheNewDelhiShatabdi #Malwa #AndKeralaExpress #WereAffected #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 01:41 IST
UP: भीषण सर्दी और कोहरे का असर...उत्कल आठ, कोटा-पटना 4 घंटे देरी से पहुंची; जानें अन्य गाड़ियों का हाल #CityStates #Mathura #UttarPradesh #MoreThanTwoDozenTrains #IncludingTheNewDelhiShatabdi #Malwa #AndKeralaExpress #WereAffected #VaranasiLiveNews
