Kannauj News: कोहरे में टकराए वाहन, चार घायल

तिर्वा। रोड के किनारे खड़े ट्रॉला में दो वाहन घुस गए। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शनिवार रात को कोहरा अधिक होने के कारण अहमदाबाद के रहने वाले चालक मुकेश ने ट्राला तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर तहसील के पास खड़ा कर दिया। लोगों के मुताबिक ट्रॉला में सीमेंट लदी थी, लेकिन डिपर व इंडीकेटर भी नहीं जलाए। कोहरे में कुछ देर बाद ट्राला में पीछे से पिकअप टकरा गई। चालक ने पिकअप को जैसे-तैसे खींचकर किनारे किया तो कस्बे के अशोक नगर निवासी अनमोल यादव की कार टकरा गई। इससे पिकअप व कार में सवार दो-दो लोगों को चोटें आई। पुलिस ने पहुंचकर ट्रॉला को कोतवाली में रात को खड़ा कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डॉ. महेश वीर सिंह ने बताया कि सभी वाहनों के चालकों में आपसी सुलह होने से कार्रवाई नहीं हुई। हादसे में ट्रॉला चालक की लापरवाही सामने आई है।

#Accident #Kannauj #Fog #KannaujNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: कोहरे में टकराए वाहन, चार घायल #Accident #Kannauj #Fog #KannaujNews #VaranasiLiveNews