Tehri News: पांच साल का इंतजार, छात्रावास आज भी खस्ताहाल
मुनेंद्र नेगीपांच साल का इंतजार, छात्रावास आज भी खस्ताहालनई टिहरी। राराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नई टिहरी में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बने दो ब्लॉक छात्रावास पिछले पांच वर्षों से खस्ताहाल हालत में हैं। इस वजह से विद्यार्थी निजी मकानों में किराए पर रहने को मजबूर हैं।नई टिहरी आईटीआई जिले का सबसे बड़ा संस्थान है, जहां 12 तकनीकी विषय संचालित होते हैं। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र यहां पढ़ाई के लिए आते हैं, लेकिन हॉस्टल सुविधा न होने के कारण कई छात्र कमरों का किराया नहीं भर पाने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। गत पांच वर्षों से करोड़ों की लागत से बने दो हॉस्टल ब्लॉक मरम्मत के इंतजार में बंद पड़े हैं। इससे संस्थान में प्रवेश भी प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेडों में सीटें खाली रह गई हैं। संस्थान से इलेक्ट्रिशियन की पढ़ाई कर रहे मिलन सिंह, प्रियांशु कुडियाल और हेमराज ने बताया कि जिला मुख्यालय में कमरे महंगे हैं, इसलिए उन्हें भागीरथी पुरम में किराए पर कमरे लेने पड़े। उन्होंने कहा कि हॉस्टल सुविधा होती तो दूर रहकर कमरे लेने की जरूरत नहीं पड़ती। हॉस्टल के खिड़की-दरवाजे टूट चुके हैं और बाहरी दीवारों पर झाड़ियां उगी हैं, जिससे इसकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।संस्थान में मोटर मैकैनिक, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिष्ट, बेल्डर, स्टोनोग्राफी, कैटरिंग, कोपा, इलेक्ट्रिकल, सिलाई एवं कटिंग और ब्यूटी पार्लर जैसे 12 ट्रेड संचालित होते हैं। संस्थान की प्रधानाचार्य पल्लवी ने बताया कि हॉस्टल का एक ब्लॉक मरम्मत के लिए लगभग 18 लाख की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
#FiveYearsOfWaiting #HostelStillInBadCondition #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 20:00 IST
Tehri News: पांच साल का इंतजार, छात्रावास आज भी खस्ताहाल #FiveYearsOfWaiting #HostelStillInBadCondition #VaranasiLiveNews
