मौत का शॉर्टकट: एक किमी का फेर बचाने में चली गई पांच लोगों की जान, दिल झकझोर देगी शाहजहांपुर हादसे की कहानी
शाहजहांपुर में एक किलोमीटर का फेर बचाने के प्रयास में रोजा रेलवे स्टेशन पर पावर केबिन के सामने रेलवे कर्मियों की सुविधा के लिए बनी क्रॉसिंग से गुजरते समय बाइक सवार पांच लोगों की जान चली गई। 110 प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही रन-थ्रू गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन की टक्कर लगने से बाइक के परखचे उड़ गए। पांचों लोगों के शव बुरी तरह क्षतविक्षत अवस्था में मिले। हादसा बुधवार शाम करीब 6:10 बजे उस समय हुआ, जब बरेली से लखनऊ की ओर जाती सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन रोजा स्टेशन के आउटर पर पहुंच रही थी। तभी लखीमपुर खीरी जिले के थाना उचौलिया क्षेत्र के गांव बनका निवासी हरिओम (26) शाहजहांपुर के निगोही इलाके के विक्रमपुर चकौरा उर्फ बिकन्नापुर निवासी अपने साढ़ू सेठपाल (32), उनकी पत्नी पूजा (26) और उनके दो बच्चों चार वर्षीय निधि व डेढ़ वर्षीय सूर्या के साथ एक ही बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। ये सभी ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतना तेज लगी कि पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
#CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #RailwayCrossing #ShahjahanpurAccident #Accident #TrainHitsBike #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 13:07 IST
मौत का शॉर्टकट: एक किमी का फेर बचाने में चली गई पांच लोगों की जान, दिल झकझोर देगी शाहजहांपुर हादसे की कहानी #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #RailwayCrossing #ShahjahanpurAccident #Accident #TrainHitsBike #VaranasiLiveNews
