Ludhiana News: आप समर्थित पूर्व सरपंच हत्याकांड में पांच और आरोपी गिरफ्तार

-गैंगस्टर प्रभ दासुवाल था मास्टरमाइंड, पुरानी दुश्मनी के चलते रंजिशन दिया वारदात को अंजाम---अमर उजाला ब्यूरो/संवाद चंडीगढ़/अमृतसर। वलटोहा के आम आदमी पार्टी समर्थित पूर्व सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो शूटरों को रविवार को छत्तीसगढ़ से दबोचा गया था। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर प्रभ दासुवाल है। उसने पुरानी दुश्मनी के चलते रंजिशन इस वारदात को अंजाम दिया।पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अब तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि एक आरोपी को पहले ही पुलिस मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है। जांच में सामने आया है कि प्रभ दासुवाल ने पहले भी पूर्व सरपंच पर गोली चलवाई थी, लेकिन उस समय वह बच गए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तरनतारन के ठक्करपुरा निवासी सुखराज सिंह उर्फ गूंगा (20), गुरदासपुर के गांव पस्सनवाल के करमजीत सिंह (23), तरन तारन के गांव भाई लाधू के जोबनप्रीत सिंह (19), बहादुर नगर के हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (27) और कलसियां कलां निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ किंडा (20) व अरमनदीप सिंह (18) शामिल हैं। डीजीपी के अनुसार सुखराज सिंह उर्फ गूंगा का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है और वह एक अन्य सरपंच हत्याकांड में भी शामिल रहा है।एक-दूसरे से अनजान थे आरोपीजांच में यह भी खुलासा हुआ है कि शूटरों और उन्हें लॉजिस्टिक सहायता देने वाले आरोपी एक-दूसरे को नहीं जानते थे। प्रभ दासुवाल सभी को अलग-अलग निर्देश देकर ऑपरेट कर रहा था। आरोपियों ने शूटरों को हथियार, मोटरसाइकिल, ठहरने की जगह और अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराई थी। वारदात के बाद आरोपी महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, पंजाब और छत्तीसगढ़ में लगातार ठिकाने बदलते रहे। पुलिस से बचने के लिए जाली आधार कार्ड का भी इस्तेमाल किया गया।जीरो टॉलरेंसनीति:डीजीपीडीजीपी गौरव यादव ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की जीरो टॉलरेंस नीति दोहराते हुए कहा कि पंजाब में संगठित अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। देश या विदेश में छिपे अपराधियों को भी ढूंढ़कर कानून के कठघरे में लाया जाएगा।

#FiveMoreAccusedArrestedInTheFormerSarpanchMurderCase. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: आप समर्थित पूर्व सरपंच हत्याकांड में पांच और आरोपी गिरफ्तार #FiveMoreAccusedArrestedInTheFormerSarpanchMurderCase. #VaranasiLiveNews