Meerut News: पशु पैंठ में व्यापारी की कार से पांच लाख रुपये चोरी
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना (मेरठ)। मेरठ-नानू रोड पर मंढियाई गांव के सामने सोमवार को पशु पैंठ में एक व्यापारी की कार से पांच लाख रुपये चोरी हो गए। पीड़ित व्यापारी ने आरोपी का पीछा किया और बीच रास्ते में एक व्यक्ति को पकड़ लिया। वह उसे लेकर देर रात नानू पुलिस चौकी पहुंचा लेकिन जांच में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।प्रत्येक सोमवार को मंढियाई गांव के सामने मैदान में पशु पैंठ लगती है। सोमवार को जिला मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक निवासी रियासत पुत्र इकराम अपने साथियों के साथ पैंठ में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी कार के डैसबोर्ड में पांच लाख रुपये रखे थे। वह पैंठ में गए तो कार का अलार्म बजने लगा। मौके पर पहुंचकर देखा कि डैसबोर्ड में रखे पांच लाख रुपये गायब थे।पता चला कि अलीगढ़ से एक व्यक्ति पैंठ में आया और चोरी कर दूसरे ट्रक में सवार होकर भाग गया। इसके बाद पीड़ित व्यापारी अपने साथियों के साथ आरोपी की तलाश में हापुड़ के पास तक गए। वहां से एक व्यक्ति को पकड़कर देर रात नानू पुलिस चौकी पहुंचे। हालांकि पुलिस ने जांच में कोई ठोस सबूत नहीं पाया और आरोपी को छोड़ दिया। पीड़ित व्यापारी ने अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी है। सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
#FiveLakhRupeesStolenFromBusinessman'sCarInCattleRaid #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 22:23 IST
Meerut News: पशु पैंठ में व्यापारी की कार से पांच लाख रुपये चोरी #FiveLakhRupeesStolenFromBusinessman'sCarInCattleRaid #VaranasiLiveNews
