Kangra News: कांगड़ा में पहला इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटेड रैपिड चेस टूर्नामेंट शुरू
कांगड़ा। फर्स्ट कांगड़ा इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटेड रैपिड चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया। कांगड़ा में इस तरह का यह पहला टूर्नामेंट है, जिसमें 2.5 लाख रुपये के नकद इनाम रखे गए हैं।हिमाचल प्रदेश स्टेट चेस एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 350 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यातिथि अजय वर्मा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजन के लिए 11 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की।पहले दिन चार राउंड के बाद आर्यन वार्ष्णेय, अरिक्ष ठाकुर, अंशु भार्गव, ओजस्वी सिंह, प्रकाश राम, जयंत चौहान, लक्षित, सुभाष शुक्ला, केशव सूद, मन प्रीत सिंह, जतिन शर्मा और समीर शेरगिल चार-चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव दीपक चुग सहित अन्य पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे। संवाद
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 19:57 IST
Kangra News: कांगड़ा में पहला इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटेड रैपिड चेस टूर्नामेंट शुरू #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
