Bareilly News: अंत्येष्टि में शामिल होने आए शिक्षक नेता पर कर दी फायरिंग

नवाबगंज। श्मशान भूमि पर नगर पालिका के सभासद राम प्रकाश के पिता मेवाराम गंगवार की अंत्येष्टि में शामिल होने पहुंचे माध्यमिक वित्त विहीन महासभा के जिलाध्यक्ष पर तमंचा से फायरिंग कर दी गई। चालक के विरोध पर आरोपियों ने उसे मारपीट कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना शिक्षक नेता ने डायल 112 पुलिस और थाना नवाबगंज में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी तुलाराम गंगवार एसएसटी इंटर कॉलेज के प्रबंध निदेशक और माध्यमिक वित्त विहीन महासभा के जिलाध्यक्ष हैं। रविवार की शाम चार बजे वह नगर पालिका परिषद के मोहल्ला गंगवार काॅलोनी के सभासद के पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने श्मशान भूमि पर अपनी गाड़ी से निकले। वह जैसे ही कस्बे के पनघैली नदी के पुल पर पहुंचे। उसी बीच एक सफेद रंग की गाड़ी ने ओवरटेक किया। वह जैसे ही श्मशान भूमि के गेट पर पहुंचे। उसी बीच कार सवारों ने उनकी कार पर फायरिंंग कर दी, जिसमें वह बाल बाल बच गए। गाड़ी को तोड़फोड़ कर बरखन की ओर भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। संवादतीन दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुए आरोपीशिक्षक नेता तुलाराम गंगवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों ने पांच दिन पहले रिछोला गांव के सोमपाल के साथ मारपीट कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में तीन दिन पहले ही दबंग जमानत पर रिहा हुए। पुलिस से मिली जानकारी से पता चला है कि आरोपियों पर संगीन धाराओं में कई थानों में छह से अधिक मामले दर्ज हैं।क्योलड़िया पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा क्योलड़िया क्षेत्र के ठिरिया गांव के एक वाहन को बचाने के चक्कर में आरोपियों की गाड़ी खाई में फंस गई। सूचना पर पहुंचे क्योलड़िया इंस्पेक्टर ने दो आरोपियों को गाड़ी समेत दबोच लिया, जबकि एक साथी मौका मिलते ही भाग गया।

#FiringWasDoneOnTheTeacherLeaderWhoCameToAttendTheFuneral. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अंत्येष्टि में शामिल होने आए शिक्षक नेता पर कर दी फायरिंग #FiringWasDoneOnTheTeacherLeaderWhoCameToAttendTheFuneral. #VaranasiLiveNews