UP Crime: हापुड़ के मुबारकपुर गांव में फिल्मी स्टाइल में फायरिंग, परिवार दहशत में, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

जनपद हापुड़ के गांव मुबारकपुर में देर रात को हुई एक सनसनीखेज घटना ने स्थानीय निवासियों को सकते में डाल दिया है। कार सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे एक परिवार दहशत में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने या तत्काल कार्रवाई करने के बजाय, पुलिस द्वारा डीवीआरनिकालकर ले जाने की बात सामने आई है, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात को कुछ बदमाश कार में सवार होकर मुबारकपुर गांव पहुंचे। अचानक, उन्होंने एक घर को निशाना बनाते हुए फिल्मी स्टाइल में अंधाधुंध गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा और घर में मौजूद परिवार के सदस्य खौफ में आ गए। बदमाशों ने किस इरादे से फायरिंग की, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस घटना ने क्षेत्र में असुरक्षा की भावना को जन्म दिया है। घटना की सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस तत्काल हरकत में आई और गांव में पहुंची। हालांकि, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें तत्काल सहायता या सुरक्षा प्रदान करने के बजाय, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकालकर ले गई। परिवार का कहना है कि पुलिस ने उन्हें घटना के संबंध में जानकारी देने या आश्वासन देने के बजाय, जांच के नाम पर डीवीआर ले जाने को प्राथमिकता दी। इस घटना ने गांव मुबारकपुर और आसपास के इलाकों में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासी कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।उनका कहना है कि अगर पुलिस तुरंत कार्रवाई नहीं करती है, तो ऐसे अपराधों को बढ़ावा मिलेगा।

#CityStates #Hapur #HapurUpNews #HapurLatestNewsToday #HapurNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Crime: हापुड़ के मुबारकपुर गांव में फिल्मी स्टाइल में फायरिंग, परिवार दहशत में, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल #CityStates #Hapur #HapurUpNews #HapurLatestNewsToday #HapurNewsToday #VaranasiLiveNews