Ludhiana: शाही मोहल्ले में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, दस बदमाशों ने घर को बनाया निशाना; शीशे टूटे

लुधियाना में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें अब पुलिस का रत्ती भर भी खौफ नहीं रहा। ताजा मामला कैलाश नगर चौकी के अंतर्गत आते शाही मोहल्ले का है, जहां देर रात करीब बाइक सवार 10 बदमाशों ने एक घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। पीड़ित दीपक ने बताया कि वह टूर एंड ट्रैवल का काम करता है। रात करीब 1 बजे जब वह सोया हुआ था, तो उसे पटाखों जैसी आवाजें सुनाई दीं। पहले उसने इसे सामान्य समझा, लेकिन जब अचानक उसकी खिड़की का शीशा टूटकर अंदर गिरा, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दीपक ने तुरंत शोर मचाया और परिवार को जगाया। शोर सुनकर जब मोहल्ले वाले बाहर निकले, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। मौके पर पुलिस को गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं। पुलिस नहीं उठाती फोन वारदात के संबंध में थाना डिवीजन नंबर-8 के एसएचओ अमृतपाल शर्मा और चौकी इंचार्ज को बार-बार कॉल की गई, तो दोनों ने फोन नहीं उठाया।

#Crime #Ludhiana #LudhianaCrime #FiringInLudhiana #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 08:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana: शाही मोहल्ले में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, दस बदमाशों ने घर को बनाया निशाना; शीशे टूटे #Crime #Ludhiana #LudhianaCrime #FiringInLudhiana #VaranasiLiveNews