Agra News: मंदिर में रखे दीपक से लगी आग, जल गया घर का सारा सामान; बुजुर्ग महिला के नहीं रुके आंसू

आगरा में घर में पूजा का दीपक जलाकर काम पर गई महिला के घर में शनिवार को आग लग गई। एकजुट हुए पड़ोसियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक घर के अंदर रखे कपड़े, बिस्तर व अन्य सामान जल गए। बुजुर्ग पुष्पा थाना ताजगंज क्षेत्र के असद गली में रहती हैं। वह घरों में चौका-बर्तन करती हैं। शनिवार दोपहर एक बजे उन्होंने घर में बने मंदिर में पूजा करते समय दीपक जलाया था। थोड़ी देर बाद काम पर निकल गई थीं। अन्य परिजन पहले से काम पर गए थे। घर में कोई नहीं था। दोपहर 2 बजे के करीब धुआं उठता देख पड़ोसी परेशान हो उठे। तब तक आग भी विकराल हो चुकी थी। लोगों ने हिम्मत कर घर का ताला तोड़ा और आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग के दौरान घर में एक धमाका होने से लोग डरे भी, बाद में पता चला कि टीवी का पिक्चर ट्यूब फटने से धमाका हुआ था। घर में आग लगने का पता चलने पर पुष्पा दौड़ी-दौड़ी घर आईं। सामान जला देख फूट-फूटकर रोने लगीं। ताजगंज थाना प्रभारी का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

#CityStates #Agra #UpPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: मंदिर में रखे दीपक से लगी आग, जल गया घर का सारा सामान; बुजुर्ग महिला के नहीं रुके आंसू #CityStates #Agra #UpPolice #VaranasiLiveNews