Uttarakhand News: राज्य में अग्निशमन बेड़े का होगा विस्तार, मुख्यमंत्री ने 23 करोड़ का बजट किया मंजूर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 23.667 करोड़ के व्यय को मंजूरी दी है। इस बजट से राज्य के अग्निशमन बेड़े में न सिर्फ इजाफा हो सकेगा बल्कि आग पर काबू पाने के लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद भी होगी। इसके साथ ही सीएम ने राज्य में कई विकास परियोजनाओं और घोड़ाखाल के सैनिक स्कूल के वार्षिक बजट के लिए भी वित्तीय मंजूर दी है। सीएम ने नैनीताल स्थित घोड़ाखाल के सैनिक स्कूल के सुचारु संचालन और वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए वार्षिक बजट को पांच करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दी। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल के पाबो ब्लॉक में तुगडुण्डा भैंसवाडा मोटर मार्ग के सुदृढीकरण और डामरीकरण के लिए 344.98 लाख रुपये दिए। ये भी पढ़ेंKedarnath Yatra:जंगलचट्टी के पास भारी भूस्खलन, चपेट में आए पांच मजदूर, खाई में गिरने से दो की मौत, तीन घायल चमोली के कर्ण प्रयाग विधानसभा क्षेत्र में मालकोट कालीमाटी सेरा तिवाखर्क मोटर मार्ग पर रागगंगा नदी पर 48 मीटर स्पान स्टील गर्डर सेतु के निर्माण के लिए 512.46 लाख रुपये और नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में निगम नाला मार्ग के पुनर्निर्माण तथा सोबन राम के घर से सुरेश भट्ट के घर तक नए मार्ग निर्माण के लिए 183.47 लाख रुपये का अनुमोदन किया। इसके अलावा गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में चौडमन्या-कमतोली मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 528.91 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की।

#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #FireBrigade #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 18, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand News: राज्य में अग्निशमन बेड़े का होगा विस्तार, मुख्यमंत्री ने 23 करोड़ का बजट किया मंजूर #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #FireBrigade #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews