Prayagraj News: महिला लेखपाल से मारपीट में दो पर एफआईआर दर्ज

कस्बे की महिला लेखपाल के साथ मारपीट व अभद्रता करने के मामले में सैनी पुलिस ने मंझनपुर कोतवाली के गंभीरा पूरब गांव के दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कस्बे के वार्ड-11 कानूनगो का पूरा निवासी अपर्णा श्रीवास्तव तहसील में लेखपाल हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो दिन पहले पैतृक गांव गंभीरा पूरब में भवन निर्माण के लिए ईंटें उतरवा रहीं थी। आरोप है कि इस दौरान पट्टीदार एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और विरोध करते हुए उसके साथ मारपीट की। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने गंभीरा पूरब गांव के सुनील श्रीवास्तव व लालमन पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

#FIRRegisteredAgainstTwoForAssaultingAFemaleAccountant #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News: महिला लेखपाल से मारपीट में दो पर एफआईआर दर्ज #FIRRegisteredAgainstTwoForAssaultingAFemaleAccountant #VaranasiLiveNews