Roorkee News: विवाहिता को पीटकर घर से निकालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
स्कॉर्पियो की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया है। आरोप है कि पति ने तलाक दिए बिना ही दूसरा निकाह भी कर लिया है। पुलिस ने पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।कोतवाली क्षेत्र के थिथोला खेमपुर निवासी गुलिस्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह करीब एक साल पहले चौली शाहबुद्दीनपुर निवासी चिकित्सक अमजद के साथ हुआ था। शादी में काफी दहेज दिया गया था। ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और उसे दहेज के रूप में स्कॉर्पियो कार व नकदी लाने के लिए दबाव बना रहे थे।आरोप है कि दहेज न लाने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। मायके वाले ने दो लाख रुपये दिए लेकिन ससुराल वाले अपनी जिद पर अड़े रहे। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और तीन तलाक देने की धमकी दी गई। मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।अब जानकारी मिली कि ससुरालवालों ने उसे तलाक दिए बिना ही उसके पति का दूसरा निकाह भी करा दिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि चिकित्सक अमजद, इकबाल, इमराना, इकरा, आजम, अहसान निवासी चोली शाहबुद्दीनपुर व तैयब निवासी बुडियो हरियाणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
#FIRLodgedForBeatingAndDrivingOutMarriedWomanFromHome #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:40 IST
Roorkee News: विवाहिता को पीटकर घर से निकालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज #FIRLodgedForBeatingAndDrivingOutMarriedWomanFromHome #VaranasiLiveNews
