Bahadurgarh: बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन की मौत पर एफआईआर दर्ज, पिता सुरेश की शिकायत पर हुई कार्रवाई
बहादुरगढ़ में के रेलवे रोड पर स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल गिरने से 15 वर्षीय खिलाड़ी अमन की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला 23 नवंबर का है जब स्टेडियम में अभ्यास के दौरान जर्जर हालत में लगा बास्केटबॉल पोल अचानक गिर पड़ा और अमन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया जहां 24 नवंबर को उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई। अमन के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। शिकायत अमन के पिता सुरेश निवासी वत्स कॉलोनी, लाइनपार बहादुरगढ़ ने दी है। फिलहाल मामले में आरोपी अज्ञात बताए गए हैं। पिता का आरोप है कि स्टेडियम प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण हादसा हुआ था। परिजनों का कहना है कि लंबे समय से बास्केटबॉल पोल की हालत जर्जर थी लेकिन इसकी मरम्मत या बदलाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अमन ने जिला और राज्य स्तर की कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया था। उनकी असमय मौत से खेल जगत में शोक की लहर है। घटना के करीब एक माह बाद एफआईआर दर्ज होने से जांच प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं।
#Crime #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 21:04 IST
Bahadurgarh: बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन की मौत पर एफआईआर दर्ज, पिता सुरेश की शिकायत पर हुई कार्रवाई #Crime #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #VaranasiLiveNews
