Rudrapur News: यूट्यूबर ज्योति अधिकारी के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

रुद्रपुर में यूट्यूबर ज्योति अधिकारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हल्द्वानी के मुखानी थाने के बाद अब रुद्रपुर कोतवाली में ज्योति के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है। किच्छा रोड बिगवाड़ा निवासी ममता त्रिपाठी ने पुलिस को बताया है कि वह राज्य की स्थानीय संस्कृति और भगवान और देवी देवताओं पर आस्था रखती है। सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे विभिन्न वीडियो के माध्यम से जानकारी में आया कि ज्योति अधिकारी निवासी हरिपुर लालमणी, किशनपुर घुडदौडा हल्द्वानी ने पब्लिक प्लेस पर एक दराती को लहराते हुए राज्य की महिलाओं, संस्कृति और देवी देवताओं पर बेहद अपमानजनक टिप्पणी और भद्दी भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। ज्योति अधिकारी की ओर से वीडियो में कहा जा रहा है कि कुमाऊं की महिलाओं में धार नहीं है, क्योंकि अब औरतें कौथिकों में नाच रही हैं। जैसा हमारा फर्जी देवता हो गया है इनके अन्दर आने वाला, वैसे ही वह भी फर्जी औरतें फर्जी हो गई हैं। खुलेआम पब्लिक प्लेस में दराती लहराते हुए अपने इस कथन और कृत्य से प्राचीन भगवान, देवी देवताओं का घोर अपमान किया है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि ज्योति पर प्राथमिकी कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

#CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #RudrapurNews #YoutuberJyotiAdhikari #FirRegistered #ReligiousSentiments #SocialMediaVideo #OffensiveRemarks #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudrapur News: यूट्यूबर ज्योति अधिकारी के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #RudrapurNews #YoutuberJyotiAdhikari #FirRegistered #ReligiousSentiments #SocialMediaVideo #OffensiveRemarks #VaranasiLiveNews