मीठा कुआं विवाद: नगर पंचायत अध्यक्ष के पति समेत पांच पर सरकारी संपत्ति कब्जाने की FIR

शामली थानाभवन कस्बे के टंकी चौक पर स्थित ऐतिहासिक एवं आस्था से जुड़े मीठा कुआं को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यह कुआं सरकारी रिकॉर्ड में सार्वजनिक संपत्ति दर्ज है और वर्षों से स्थानीय लोगों की धार्मिक और सामाजिक स्मृतियों से जुड़ा रहा है। चहारदीवारी तोड़ने और बोर्ड हटाने का आरोप नगर पंचायत द्वारा राजस्व टीम से भूमि का चिन्हांकन कराकर सरकारी बोर्ड लगाया गया था। 25 दिसंबर को यहां चहारदीवारी का निर्माण भी कराया गया था। आरोप है कि बुधवार देर शाम कुछ लोगों ने सरकारी बोर्ड को ध्वस्त कर दिया और चहारदीवारी तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। यह भी पढ़ें:UP:अमेरिका का सपना बना सजा, डंकी रूट ने छीना भविष्य, 62 लाख खर्च कर हथकड़ियों में भारत लौटा सहारनपुर का लाल

#CityStates #Shamli #मीठाकुआंथानाभवन #सरकारीसंपत्तिकब्जा #नगरपंचायतअध्यक्षपति #हाजीरावजमशेद #ईओकीतहरीर #सरकारीदीवारतोड़फोड़ #सोशलमीडियावायरलवीडियो #Thanabhawan #MeethaKuanDispute #GovernmentLandEncroachment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मीठा कुआं विवाद: नगर पंचायत अध्यक्ष के पति समेत पांच पर सरकारी संपत्ति कब्जाने की FIR #CityStates #Shamli #मीठाकुआंथानाभवन #सरकारीसंपत्तिकब्जा #नगरपंचायतअध्यक्षपति #हाजीरावजमशेद #ईओकीतहरीर #सरकारीदीवारतोड़फोड़ #सोशलमीडियावायरलवीडियो #Thanabhawan #MeethaKuanDispute #GovernmentLandEncroachment #VaranasiLiveNews