तीन माह लिव इन में रहे एक साथ: पहले प्यार, फिर तकरार.. अब एफआईआर

एक युवक-युवती में पहले प्रेम हुए इसके बाद दोनों लिव-इन रह रहेने लगे। तीन माह से एक साथ रह रहे दोनों में तहरीर तक की नौबत आ गई। दोनों ने 12 दिन में दो बार रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने युवक पर यौन-शोषण, मारपीट करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। थाना पुलिस ने बताया है कि दोनों एक ही बिरादरी से हैं। युवती की युवक के गांव में रिश्तेदारी है और युवती जिला हाथरस की मूल निवासी है। परिवार 15 साल से गुरुग्राम में रह रहा है। एक साल पहले दोनों एक शादी समारोह में संपर्क में आए, दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। युवती का आरोप है कि तीन माह पूर्व युवक ने फोनकर उसे गांव बुला लिया। दोनों घर में लिव इन में रहने लगे। आरोप है कि 12 दिसंबर को युवक की मां, बहन व उसके भाई ने उसे पीटा। तीन लाख रुपये लेकर घर से चले जाने के लिए कहा। 20 दिसंबर को पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोपी युवक पर पुलिस ने शांतिभंग करने की कार्रवाई की। 31 दिसंबर को फिर से युवती थाने पहुंच गई। युवती का आरोप है कि युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया है और अपने घर से रुपये लाने के लिए कहा। 30 दिसंबर की सुबह जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गईं है। मेडिकल परीक्षण में चोटें नहीं मिली हैं। मामले की जांच की जा रही है।

#CityStates #Aligarh #LiveInRelation #Love #Fir #GondaAligarh #AligarhNews #LoveStory #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 23:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तीन माह लिव इन में रहे एक साथ: पहले प्यार, फिर तकरार.. अब एफआईआर #CityStates #Aligarh #LiveInRelation #Love #Fir #GondaAligarh #AligarhNews #LoveStory #VaranasiLiveNews