Dia Mirza: खुशी कपूर-दीया मिर्जा कैसे जाहिर करती हैं अपना प्यार? फिल्म नादानियां को लेकर एक्साइटेड

दीया मिर्जा ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म नादानियां में इब्राहिम अली खान के किरदार की मां के रोल में नजर आईं। हाल ही में वह फिल्म की हीरोइन खुशी कपूर के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर दिखी थीं। इस मौके पर खुशी कपूर और दीजा मिर्जा ने बताया कि वह अपने प्यार को कैसे जाहिर करती हैं उनकी लव लैंग्वेज क्या है, जानिए खुशी कपूर को पसंद है तारीफ करना फिल्म नादानियां की एक्ट्रेस खुशी कपूर नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अपनी लव लैंग्वेज के बारे में बताती रही हैं। वह कहती हैं, फिजिकल टच मेरी लव लैंग्वेज है। साथ ही अपने पार्टनर को प्यारी और अच्छी बातें भी कहनी चाहिए, उनकी तारीफ करनी चाहिए। वहीं खुशी कपूर की बहन जान्हवी कपूर का भी कहना है कि उनकी लैंग्वेज है कि वह अपने पार्टनर के साथ टेस्टी खाना शेयर करें या पार्टनर, उनके लिए अच्छा खाना लेकर आए।

#Bollywood #National #FilmNadaaniyan #ActressKhushiKapoor #DiaMirza #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dia Mirza: खुशी कपूर-दीया मिर्जा कैसे जाहिर करती हैं अपना प्यार? फिल्म नादानियां को लेकर एक्साइटेड #Bollywood #National #FilmNadaaniyan #ActressKhushiKapoor #DiaMirza #VaranasiLiveNews