Amritsar News: नंगल में दो पक्षों की मारपीट, तीन घायल सिविल अस्पताल में भर्ती

नंगल। मोहल्ला इंदिरा नगर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें नंगल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह विवाद नया नहीं है। दोनों पक्ष पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं, जबकि 28 नवंबर को पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। घटना के दौरान सफाई सेवक सुलेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही रहने वाले राजकुमार अपने पालतू कुत्ते को घुमाने आते समय उनके घर के सामने गंदगी फैलाता है। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो राजकुमार ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ आकर उन्हें पीटा। दूसरे पक्ष के अनुसार, राजकुमार और उनकी बेटी काजल ने भी सुलेंद्र और उनके परिवार पर डंडों से हमला करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि विवाद उनके पालतू कुत्तों को लेकर लगातार होता रहता है। एएसआई केशव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संवाद

#FightBetweenTwoPartiesInNangal #ThreeInjuredAdmittedToCivilHospital #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: नंगल में दो पक्षों की मारपीट, तीन घायल सिविल अस्पताल में भर्ती #FightBetweenTwoPartiesInNangal #ThreeInjuredAdmittedToCivilHospital #VaranasiLiveNews