Budaun News: पानी के लिए ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद, पांच दिन से नहीं हुई आपूर्ति, 50 हजार लोग परेशान
बदायूं के आंबेडकर छात्रावास के पीछे स्थित नगर पालिका के ओवरहेड टैंक की सफाई के नाम पर पिछले पांच दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई है। इससे जुड़े पांच वार्डों के करीब 50 हजार लोग पीने के पानी के लिए परेशानी झेल रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। इससे नाराज वार्ड सदस्य सोमवार सुबह ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। नगर पालिका प्रशासन ने तीन दिन में सफाई कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी न तो सफाई पूरी हुई और न ही पानी की आपूर्ति बहाल की गई। इससे लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। वार्ड नंबर 15 के सभासद मुकेश कुमार साहू, वार्ड नंबर 18 के सभासद मोहित सक्सेना और वार्ड नंबर 27 की सभासद नाजरीन के पति रफी उद्दीन शेख सुबह ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
#CityStates #Budaun #UttarPradesh #WaterSupply #NagarPalika #WaterCrisis #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 12:11 IST
Budaun News: पानी के लिए ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद, पांच दिन से नहीं हुई आपूर्ति, 50 हजार लोग परेशान #CityStates #Budaun #UttarPradesh #WaterSupply #NagarPalika #WaterCrisis #VaranasiLiveNews
