मनमानी: वाराणसी में 50 नशा मुक्ति केंद्र चल रहे, मान्यता सिर्फ दो को; 14 केंद्रों को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

वाराणसी जिले में बिना पंजीकरण ही 50 नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं। ये केंद्र न तो मानक और न ही किसी सरकारी आदेश का पालन कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने छह महीने में 14 केंद्रों को चिह्नित किया है जो अवैध रूप से चलाए रहे हैं। नोटिस देकर जवाब मांगा है। 14 बिंदुओं पर जांच चल रही है। सिर्फ दो केंद्र ऐसे हैं जिनकी मान्यता भारत सरकार से है। सारनाथ, भोजूबीर, पांडेयपुर, अर्दली बाजार, पलहीपट्टी, चोलापुर, चौबेपुर, पिंडरा क्षेत्र में अवैध नशा मुक्ति उन्मूलन केंद्र चल रहे हैं। मानक पूरा नहीं है फिर भी लोगों को भर्ती करके इलाज कर रहे हैं।हाल ही में सारनाथ थाना क्षेत्र के परशुरामपुर के बुद्धा सिटी कॉलोनी में जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में आदित्य गोस्वामी की मौत हुई थी। यह केंद्र भी अवैध है। पुलिस की जांच में पता चला कि आदित्य की पिटाई की गई थी। मामले में केंद्र संचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: सरकारी जमीन पर निर्माण के विवाद में ग्राम प्रधान हिरासत में, दो घंटे चक्काजाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चल रही जांच क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी निर्मालिका सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्रों से ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई है। ज्यादातर बहाने बना रहे हैं। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में केंद्रों की 14 बिंदुओं पर जांच चल रही है। जांच पूरी होते ही कार्रवाई की जाएगी। मंडुवाडीह और चौबेपुर के कोदोपुर में खुला नशा मुक्ति केंद्र वैध है। इनकी मान्यता भारत सरकार से है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #DrugDe-addictionCenter #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 14:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मनमानी: वाराणसी में 50 नशा मुक्ति केंद्र चल रहे, मान्यता सिर्फ दो को; 14 केंद्रों को नोटिस भेजकर मांगा जवाब #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #DrugDe-addictionCenter #VaranasiLiveNews