FIFA World Cup 2026: फीफा का वीडियो कंटेंट पार्टनर बना टिकटॉक; ब्राजील टूर्नामेंट से पहले खेलेगा दो मैत्री मैच

फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने 11 जून से 19 जुलाई तक चलने वाले पुरुष फुटबॉल विश्व कप में सोशल मीडिया पर वीडियो कंटेंट के लिए टिकटॉक को अपना प्रमुख प्लेटफॉर्म चुना है। इस साझेदारी के अंतर्गत कंटेंट क्रिएटर्स को 48 टीम वाले विश्व कप में विशेष अनुमति मिलेगी। यह टूर्नामेंट 16 शहरों में आयोजित होगा। इनमें अमेरिका के 11, मेक्सिको के तीन और कनाडा के दो शहर शामिल हैं। फीफा ने बताया कि विश्व कप के प्रसारण अधिकार रखने वाले ब्रॉडकास्टर टिकटॉक ऐप पर बने एक विशेष हब के जरिए 104 मैच के कुछ हिस्सों का लाइव प्रसारण कर सकेंगे। अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ से अधिक यूजर हैं। फीफा ने कहा, 'इसके अलावा बड़ी संख्या में क्रिएटर्स को फीफा के आर्काइव फुटेज का इस्तेमाल और इन्हें साथ में बनाने का मौका भी मिलेगा।' फीफा ने इस करार की कीमत, निविदा प्रक्रिया या अन्य प्रतिस्पर्धी बोलीदाताओं का विवरण साझा नहीं किया। इससे पहले 2022 कतर विश्व कप में यूट्यूब का एक सीमित प्रायोजन समझौता हुआ था जिसमें क्रिएटर्स को विशेष अनुमति मिली थी।

#Football #International #FifaWorldCup2026 #Tiktok #OfficialVideoContentPartner #BrazilFriendlies #Pre-tournamentMatches #FifaPartnerships #Soccer #BrazilNationalTeam #WorldCupBuild-up #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




FIFA World Cup 2026: फीफा का वीडियो कंटेंट पार्टनर बना टिकटॉक; ब्राजील टूर्नामेंट से पहले खेलेगा दो मैत्री मैच #Football #International #FifaWorldCup2026 #Tiktok #OfficialVideoContentPartner #BrazilFriendlies #Pre-tournamentMatches #FifaPartnerships #Soccer #BrazilNationalTeam #WorldCupBuild-up #VaranasiLiveNews