JEE Main 2026: जेईई मेन आवेदन पत्र में किन विवरणों को कर सकेंगे संपादित? सिर्फ इन डिटेल्स में बदलाव की अनुमति

JEE Main 2026: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मेन 2026 के आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 1 दिसंबर को खोलने वाली है। इस सुविधा के माध्यम से उम्मीदवार अपने पंजीकरण फॉर्म में कुछ श्रेणियों को संपादित कर सकेंगे। सुधार विंडो का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा और 2 दिसंबर, 2025 रात 11:50 बजे तक लाइव रहेगा। बोर्ड ने यह फीचर उन स्टूडेंट्स से कई रिक्वेस्ट मिलने के बाद शुरू किया है जो एग्जाम में बैठने से पहले अपनी जरूरी फील्ड्स को एडिट करना चाहते हैं। ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कैंडिडेट से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) – 2026 सेशन 1 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी डिटेल्स एडिट या मॉडिफाई करने का मौका देने के बारे में कई रिप्रेजेंटेशन मिले हैं।" इसमें आगे कहा गया है, "ऊपर बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए और छात्रों के हित में, यह तय किया गया है कि उम्मीदवारों को जेईई (मेन) – 2026 सत्र-1 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी डिटेल्स मॉडिफाई करने का मौका दिया जाए।"

#Education #National #JeeMain2026 #Nta #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 15:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JEE Main 2026: जेईई मेन आवेदन पत्र में किन विवरणों को कर सकेंगे संपादित? सिर्फ इन डिटेल्स में बदलाव की अनुमति #Education #National #JeeMain2026 #Nta #VaranasiLiveNews