फिरोजपुर: अकालियों ने भाजपा उम्मीदवार को घोंपी कैंची
फिरोजपुर। जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान फिरोजपुर के विभिन्न पोलिंग बूथों पर हिंसक घटनाएं घटीं। गांव फत्तू वाला में अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा उम्मीदवार को कैंची से हमला कर जख्मी कर दिया। पीड़ित उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि अकाली दल के लोगों ने बूथ कैप्चर कर लिया था। ममदोट के गांव बेटू कदीम में पूर्व और मौजूदा सरपंचों के बीच जमकर पथराव हुआ, जबकि गांव निजाम वाला में एक युवक ने खुद को सीआईडी का अधिकारी बताकर माहौल खराब करने की कोशिश की।भाजपा के उम्मीदवार जगदीप सिंह ने बताया कि वह फत्तू वाला से चुनाव लड़ रहे थे और पोलिंग बूथ पर मतदान चल रहा था, तभी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने बूथ कैप्चर किया। विरोध करने पर उन्हें कैंची से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव बेटू कदीम में चुनाव को लेकर पूर्व और मौजूदा सरपंचों के गुटों के बीच पथराव हुआ, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों ने तलवारें भी लहराईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। वहीं, गांव निजाम वाला में एक युवक ने खुद को सीआईडी मुलाजिम बताकर बूथ पर हंगामा किया, जिसे पुलिस ने खदेड़ दिया। संवाद
#Ferozepur:AkalisStabbedBJPCandidateWithScissors. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:15 IST
फिरोजपुर: अकालियों ने भाजपा उम्मीदवार को घोंपी कैंची #Ferozepur:AkalisStabbedBJPCandidateWithScissors. #VaranasiLiveNews
