Gurugram News: डंपिंग ग्रांउड पर दोबारा लगाई जाएगी फेंसिंग

सेक्टर-55 के नागरिक मंच ने ग्राउंड पर सीएंडडी वेस्ट डालने के संबंध में सौंपा था ज्ञापन संवाद न्यूज एजेंसीबादशाहपुर। वार्ड नंबर-28 स्थित सेक्टर-55 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सरकारी भूमि पर सीएंडडी वेस्ट डाला जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने एक बार फिर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग करते हुए जमीन की सुरक्षा और दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।सेक्टर-55 के नागरिक मंच ने संपदा अधिकारी अनुपमा मलिक, एचएसवीपी को बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें गोल्फ कोर्स रोड और राजेश पायलट रोड के चौराहे पर स्थित प्लॉट पर चल रही लंबे समय से अवैध डंपिंग ग्राउंड पर कार्रवाई करने की मांग की है। इसमें टूटी हुई फेंसिंग की तत्काल मरम्मत करवाने की मांग की गई। साथ ही अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की गई। नागरिकों ने यह भी स्पष्ट किया है कि कचरा हटाने की जिम्मेदारी भले ही नगर निगम की हो लेकिन प्लॉट की सुरक्षा सुनिश्चित करना एचएसवीपी की जिम्मेदारी है। इसके बाद बृहस्पतिवार को संपदा अधिकारी अनुपमा मलिक ने डंपिग ग्रांउड पर दोबारा से फेंसिंग को लगाने के निर्देश दिए है।नागरिकों के अनुसार, इस समस्या को लेकर पहली मुलाकात 22 जनवरी 2025 को तत्कालीन एस्टेट ऑफिसर से की गई थी। इसके बाद एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता द्वारा साइट निरीक्षण किया गया और अक्तूबर 2025 में प्लॉट के चारों ओर फेंसिंग लगाई गई थी लेकिन नवंबर 2025 के बाद फेंसिंग को तोड़ दिया गया, जिससे भारी वाहन फिर से अंदर घुसकर मलबा डालने लगे हैं।

#FencingWillBeRe-installedAtTheDumpingGround. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: डंपिंग ग्रांउड पर दोबारा लगाई जाएगी फेंसिंग #FencingWillBeRe-installedAtTheDumpingGround. #VaranasiLiveNews