Lucknow News: फेमिना मिस इंडिया यूपी के ऑडिशन 14 दिसंबर को
लखनऊ। फेमिना मिस इंडिया यूपी-2025 का राज्य स्तरीय ऑडिशन 14 दिसंबर को बीबीडी यूनिवर्सिटी में होगा। फेमिना मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन ने आयोजन के लिए शहर की कैटवॉक एकेडमी को चुना है। प्रदेश की प्रतिभा को राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने के लिए एकेडमी को तीन वर्ष का लाइसेंस दिया गया है।एकेडमी के हेड अमित सैमसन नानू और फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड की विजेता निकिता पोरवाल ने बुधवार को बताया कि इस पहल से प्रदेश की प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिलेगा, जो महिला सशक्तीकरण व उनके मार्गदर्शन की दिशा में अहम कदम है।उन्होंने मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन की सराहना करते हुए कहा कि पूरे भारत में राज्य स्तरीय लाइसेंस जारी किए गए हैं। निकिता मिस वर्ल्ड 2026 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अमित सैमसन ने बताया कि ऑडिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
#LucknowNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 02:48 IST
Lucknow News: फेमिना मिस इंडिया यूपी के ऑडिशन 14 दिसंबर को #LucknowNews #VaranasiLiveNews
