Basti News: ब्यूज बढ़ाने के लिए महिला यूट्यूबर ने रची चोरी की झूठी कहानी
बनकटी। लालगंज थाना क्षेत्र के बसौढ़ी गांव की एक महिला यूट्यूबर ने देर रात सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए चोरी और लूट की झूठी कहानी गढ़ डाली। वायरल वीडियो में उसने दावा किया कि अज्ञात चोरों ने चाकू दिखाकर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी और जेवरात उठा ले गए। इसके साथ ही उसके पारिवारिक मित्र ने डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया।घटना की गंभीरता देखते हुए मंगलवार सुबह सीओ स्वर्णिमा सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला यूट्यूबर पूनम चौहान को थाने लाकर पूछताछ की गई तो पूरा मामला फर्जी निकला। सीओ ने बताया कि पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यूट्यूब पर ब्यूज बढ़ाने के लिए उसने यह कहानी गढ़ी थी। सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि महिला शारीरिक रूप से अस्वस्थ है, इसलिए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। संवाद
#BastiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 21:20 IST
Basti News: ब्यूज बढ़ाने के लिए महिला यूट्यूबर ने रची चोरी की झूठी कहानी #BastiNews #VaranasiLiveNews
