टीचर ने सिखाया बदमाश को सबक: आरोपी ने झपट लिया था महिला से मोबाइल, पीछा कर पकड़कर किया पुलिस के हवाले
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक बदमाश महिला टीचर का मोबाइल झपटने की गलती कर बैठा। महिला टीचर ने अपनी सहेली के साथ आरोपी का पीछा कर उसे लोगों की मदद से दबोच लिया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गामड़ी, भजनपुरा निवासी संजय को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। भजनपुरा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांबाज टीचर अलका शर्मा परिवार के साथ नेहरू विहार इलाके में रहती हैं। वह एक पब्लिक स्कूल में टीचर हैं। सोमवार दोपहर को वह अपनी सहेली सुरभि के साथ भजनपुरा मार्केट में खरीदारी करने के लिए आई थीं। दोपहर करीब तीन बजे पीछे से आए एक युवक ने उनके हाथ से मोबाइल फोन झपटा और भागने लगा। अलका बिना डरे बदमाश के पीछे भागी। उनकी सहेली भी उनके साथ दौड़ी। करीब 100 मीटर पीछा करने के बाद आरोपी बदमाश संजय को मोबाइल समेत दबोच लिया गया। इसके बाद मामले की खबर पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने अलका के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
#CityStates #DelhiNcr #DelhiLatestNews #DelhiHindiNewsToday #DelhiPolice #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 21:54 IST
टीचर ने सिखाया बदमाश को सबक: आरोपी ने झपट लिया था महिला से मोबाइल, पीछा कर पकड़कर किया पुलिस के हवाले #CityStates #DelhiNcr #DelhiLatestNews #DelhiHindiNewsToday #DelhiPolice #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews
