फोर्टिस की महिला कर्मी गिरफ्तार: ANTF ने मेथामफेटामाइन के साथ पकड़ा, मोहाली व चंडीगढ़ में सप्लाई करती थी निशा
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) फिरोजपुर ने एक महिला और व्यक्ति को सिंथेटिक ड्रग्स मेथामफेटामाइन (आइस) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल की कर्मचारी है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएनटीएफ के एआईजी गुरिंदरबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपी राज सिंह उर्फ राजू वासी हजारा सिंह वाला, जलालाबाद व निशा रानी वासी लक्खा कड़ाई (लक्खेके उजाड़), जिला फाजिल्का को सेंथेटिक नशा मेथामफेटामाइन (आइस) के साथ गिरफ्तार किया है। यह नशा बहुत ही घातक किस्म का होता है। एआईजी ने बताया कि महिला मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में कार्यरत है और पीजी के तौर पर रह रही है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पिछले कुछ माह से मोहाली में रह रही है। वह मोहाली और चंडीगढ़ में नशा सप्लाई कर रही है। एएनटीएफ थाना ने उक्त दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
#Crime #Chandigarh-punjab #FortisMohali #Methamphetamine #Drugs #Punjab #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:38 IST
फोर्टिस की महिला कर्मी गिरफ्तार: ANTF ने मेथामफेटामाइन के साथ पकड़ा, मोहाली व चंडीगढ़ में सप्लाई करती थी निशा #Crime #Chandigarh-punjab #FortisMohali #Methamphetamine #Drugs #Punjab #VaranasiLiveNews
