महिला सिपाही खुदकुशी: फोन पर बतियाते समय अचानक हुई गायब, पिता बोले-यूं ही आत्महत्या नहीं कर सकती बेटी

सिपाही बेटी की आत्महत्या की खबर पर परिजनों व रिश्तेदारों संग हेमलता के पिता कर्मवीर सिंह यहां पहुंच गए। उन्होंने साफ कहा कि उनकी बेटी यूं ही आत्महत्या नहीं कर सकती। उस पर कोई तो ऐसा दबाव था, जिस वजह से उसने ऐसा किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर स्पष्ट करे। अगर ऐसा नहीं करती है। तो वह कुछ छिपाने का प्रयास करेगी। पिता ने कालोनी में सीसीटीवी भी चेक कराने की मांग की है। यह भी पढ़ेंAligarh News:महिला सिपाही ने की खुदकुशी, व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर फंदे पर लटककर दी जान बन्नादेवी थाने पहुंचे पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुबह उनकी अपनी बेटी से बात हुई थी। उसने बताया था कि उसकी छुट्टी मंजूर हो गई है। रिश्तेदारी में शनिवार को हो रही शादी में शामिल होने के लिए वह गांव आ रही है। इस पर पिता ने यह कहकर फोन काट दिया था कि आने पर फिर आगे बात करेंगे। उनकी बेटी अपनी मर्जी से ही सिपाही बनी थी। कभी उसकी बातों से किसी तरह की परेशानी या ऐसा नहीं लगा कि वह इस तरह का कदम उठा लेगी। निश्चित उस पर किसी तरह का कोई दबाव था, जिसे पुलिस बिना छिपाए उजागर करे। अब तक जो बातें पुलिस से पता चल रही हैं, उससे नहीं लग रहा कि यूं ही उनकी बेटी आत्महत्या कर लेगी। उन्होंने यहां तक कहा कि घर के आसपास के सीसीटीवी भी दिखवाए जाएं। अकेली थी सिपाही, ताला तोड़कर खोला पुलिस ने दरवाजा जिस वक्त सिपाही ने आत्महत्या की, उस समय वह घर में अकेली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर पहले एक सिपाही को घर की मुख्य बाउंड्री से अंदर कुदाया। फिर दरवाजे पर अंदर से लगा ताला तोडक़र दरवाजा खोला। तब पुलिस टीम अंदर पहुंची तो सिपाही का शव फंदे पर लटका मिला। उस समय वह घर में अकेली थी।

#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #FemaleConstableSuicide #JawaharColonyAligarh #RorawarThanaAligarh #KirawaliAgra #AligarhNews #AligarhCrimeNews #HemlataAgra #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महिला सिपाही खुदकुशी: फोन पर बतियाते समय अचानक हुई गायब, पिता बोले-यूं ही आत्महत्या नहीं कर सकती बेटी #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #FemaleConstableSuicide #JawaharColonyAligarh #RorawarThanaAligarh #KirawaliAgra #AligarhNews #AligarhCrimeNews #HemlataAgra #VaranasiLiveNews