हार के डर से पंचायत चुनाव से भाग रही सरकार : भुट्टो
बंगाणा (ऊना)। कुटलैहड़ के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने उच्च न्यायालय की ओर से राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर दिए गए फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय का यह निर्णय लोकतंत्र को मजबूत करने वाला है और इससे स्पष्ट हो गया है कि पंचायत चुनाव को टालने की राज्य सरकार की मंशा सही नहीं थी। अब सरकार को बिना किसी देरी के पंचायत चुनाव का शेड्यूल जारी करना चाहिए। भुट्टो ने कहा कि सुक्खू सरकार अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में पूरी तरह विफल साबित हुई है। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव में देरी कर रही है, क्योंकि उसे जमीन स्तर पर अपनी हार साफ नजर आ रही है। उन्होंने मांग की कि सुक्खू सरकार तुरंत पंचायत चुनाव करवाने की घोषणा करे ताकि प्रदेश की जनता को लोक तांत्रिक अधिकार मिल सकें। अब अगर चुनाव कराए जाएंगे, तो भी कांग्रेस की हार तय है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़, सतीश धीमान व सुमित वशिष्ठ मौजूद रहे।
#FearingDefeat #GovernmentRunningAwayFromPanchayatElections:Bhutto #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:41 IST
हार के डर से पंचायत चुनाव से भाग रही सरकार : भुट्टो #FearingDefeat #GovernmentRunningAwayFromPanchayatElections:Bhutto #VaranasiLiveNews
