Kaushambi : गिरफ्तारी के डर से हाईस्कूल के छात्र ने फंदे से लटक कर दी जान, किशोरी से दुष्कर्म का दर्ज है मामला
दिव्यांग किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी हाईस्कूल के छात्र ने फंदे से लटक कर जान दे दी।रविवार की सुबह गांव के बाहर बाग में फंदे से उसका शव लटका मिला। किशोर की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की रात पश्चिम शरीरा थाने की पुलिस ने तीन बार दबिश दी थी। घटना से परिजनों में कोहराम है। सूचना पर पहुंचे सीओ कौशाम्बी जानेश्वर प्रसाद पांडेय ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पश्चिम शरीरा इलाके के एक गांव का रहने वाला किशोर तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा है। वह बाकरगंज स्थित एक इंटर कालेज में हाईस्कूूल का छात्र था। उसका एक दिव्यांग किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि शादी का झांसा देकर किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था। शुक्रवार को दिव्यांग किशोरी के पेट में दर्द शुरू हो गया। उसकी मां ने जब जांच कराई तो वह गर्भवती थी। परिजनों के पूछताछ में किशोरी ने घटना की जानकारी दी। किशोरी की मां ने शनिवार को पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र के हवाले से बताया कि उसकी बेटी हाथ व पैर से दिव्यांग है। आरोपी किशोर ने शादी का झांसा देकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बेटी गर्भवती हुई तो उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया। इस पर आरोपी किशोर शादी करने से मुकर गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। मृतक किशोर के परिजनों का आरोप है कि शनिवार की रात तीन बार पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी। गिरफ्तारी के डर से किशोर शनिवार को तीन बजे दिन में घर से भाग निकला था। रविवार की सुबह गांव के बाहर स्थित महुुए की बाग में किशोर का शव फंदे से लटका मिला। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव देखा तो परिजनों को खबर दी। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ जानेश्वर प्रसाद पांडेय, फोरेसिंक टीम व पश्चिमशरीरा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
#CityStates #Kaushambi #KaushambiNews #KaushambiNewsToday #CrimeNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 13:43 IST
Kaushambi : गिरफ्तारी के डर से हाईस्कूल के छात्र ने फंदे से लटक कर दी जान, किशोरी से दुष्कर्म का दर्ज है मामला #CityStates #Kaushambi #KaushambiNews #KaushambiNewsToday #CrimeNewsToday #VaranasiLiveNews
