कश्मीर की खाद्य सुरक्षा को मजबूती: एफसीआई की पहली फूड ग्रेन ट्रेन पंजाब से रवाना, कल पहुंचेगी अनंतनाग
भारतीय खाद्य निगम (FCI) की पंजाब से चलने वाली पहली खाद्यान्न मालगाड़ी रविवार को दक्षिण कश्मीर के नव-विकसित अनंतनाग गुड्स टर्मिनल पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम कश्मीर घाटी में आपूर्ति और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक अहम उपलब्धि है। एफसीआई की यह मालगाड़ी हाल ही में फिरोजपुर मंडल के अजीतवाल रेलवे स्टेशन से जम्मू मंडल के अंतर्गत आने वाले अनंतनाग गुड्स टर्मिनल के लिए रवाना की गई है जो 21 दिसंबर को अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में 21 बीसीएन वैगनों के जरिए करीब 1,384 टन खाद्यान्न लाया जा रहा है। 9 अगस्त को हुआ था अनंतनाग गुड्स टर्मिनल का उद्घाटन दक्षिण कश्मीर का अनंतनाग गुड्स टर्मिनल, जो उत्तरी रेलवे के जम्मू मंडल के अंतर्गत आता है, का उद्घाटन 9 अगस्त को किया गया था। यह कश्मीर को देश के राष्ट्रीय माल परिवहन नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इस गुड्स टर्मिनल के शुरुआती चरण में, सबसे पहले पंजाब के रूपनगर से अनंतनाग तक 21 बीसीएन सीमेंट रेक का परिवहन किया गया था। इसके बाद विभिन्न प्रकार के माल, औद्योगिक उत्पाद, कच्चा माल, कारें और अन्य मिश्रित वस्तुओं का आवागमन अनंतनाग गुड्स टर्मिनल और अन्य रेलवे मंडलों के बीच किया गया।
#CityStates #Chandigarh #Punjab #FciFirstFoodGrainTrain #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:39 IST
कश्मीर की खाद्य सुरक्षा को मजबूती: एफसीआई की पहली फूड ग्रेन ट्रेन पंजाब से रवाना, कल पहुंचेगी अनंतनाग #CityStates #Chandigarh #Punjab #FciFirstFoodGrainTrain #VaranasiLiveNews
