Farrukhabad: टीबी पीड़ित युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या; जेब से मिले सुसाइड नोट में पुलिस पर आरोप

फर्रुखाबाद जिले में ग्राम पंचायत बिजौरी के मजरा नगला मना निवासी प्रमोद कुमार ने शुक्रवार घर के सामने बबूल के पेड़ पर मफलर से फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह परिजन ने शव लटका देखा। इसी के बाद कोहराम मच गया। आनन-फानन शव उतारा गया। उसकी जेब से सुसाइडनोट मिला। इसमें लिखा है कि वह टीबी का मरीज है। पुलिस उसे हर दिन परेशान करती है। उसके पास खाने का भी इंतजाम नहीं है। पुलिस के दबाव की वजह से वह आत्म हत्या कर रहा है। पत्नी मालती देवी ने भी पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। रोजगार सेवक जिउराखन ने बताया कि मालती देवी मनरेगा श्रमिक है। मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी से ही वह अपने चार बच्चों को पेट भरती है। गरीब होने की वजह से गांव के लोग भी उसकी मदद कर देते हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रमोद कुमार के खिलाफ थाने में धारा 3/25 के मामले में वारंट जारी किया गया था। थानाध्यक्ष राजीव पांडेय ने बताया कि पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप गलत है। वारंट तामील कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। प्रमोद पढ़ा-लिखा नहीं था। इससे आशंका है कि किसी अन्य व्यक्ति ने उसकी जेब में कागज लिखकर डाल दिया होगा। फिलहाल इसकी जांच कराई जाएगी।

#CityStates #Kanpur #Farrukhabad #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad: टीबी पीड़ित युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या; जेब से मिले सुसाइड नोट में पुलिस पर आरोप #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #VaranasiLiveNews