Farrukhabad: माफिया सुभाष ठाकुर को पेशी के लिए ले गई मुंबई पुलिस, अदालत ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा
सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में आजीवन कारावास की सजा काट रहे माफिया सुभाष ठाकुर को मुंबई पुलिस ले गई। बुधवार को उसकी वहां के न्यायालय में पेशी है। वाराणसी के गांव नेवादा निवासी माफिया सुभाष सिंह ठाकुर उर्फ सुभाष राय उर्फ बाबा फतेहगढ़ स्थित सेंट्रल जेल में बंद है। 1990 के दशक से सुभाष का नाम मुंबई अंडरवर्ल्ड में रहा। वह मुंबई में बिल्डरों से रंगदारी वसूलने और सुपारी लेकर हत्याएं कराता था। दाऊद के बहनोई इस्माइल इब्राहिम पारकर की हत्या का बदला लेने के लिए सुभाष ठाकुर के गुर्गों ने 1992 में मुंबई के जेजे अस्पताल में फायरिंग कर डॉन अरुण गवली गिरोह के शूटर शैलेश और दो सिपाहियों की हत्या कर दी थी। वर्ष 2000 में मुंबई की अदालत ने उसे हत्या, हत्या का प्रयास और टाडा एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह इन दिनों सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। सोमवार को मुंबई पुलिस उसे न्यायालय में पेशी के लिए सेंट्रल जेल से लेकर चली गई। जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि सुभाष ठाकुर को न्यायालय में पेशी के लिए ले मुंबई पुलिस ले गई है। दो-तीन दिन में वापस जेल आ जाएगा।
#CityStates #Farrukhabad #Kanpur #FarrukhabadNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:43 IST
Farrukhabad: माफिया सुभाष ठाकुर को पेशी के लिए ले गई मुंबई पुलिस, अदालत ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा #CityStates #Farrukhabad #Kanpur #FarrukhabadNews #UpNews #VaranasiLiveNews
