फसल बीमा घोटाला: नौ बैंक अफसरों...तीन बीमा कर्मियों और 32 किसानों पर FIR, जांच टीम को मौके पर नहीं मिले खेत
फर्रुखाबाद जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 35 किसानों के खातों में 68 लाख रुपये भेजकर गबन करने के मामले में नौ बैंक शाखा प्रबंधक व तीन फसल बीमा कर्मी फंस गए हैं। उपनिदेशक कृषि ने शनिवार को 12 जिम्मेदारों व 32 किसानों के खिलाफ जहानगंज व अमृतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वर्ष 2024 में रबी सीजन में 8849 किसानों का एचडीएफसी एर्गो कंपनी ने फसलों का बीमा किया था। फसलों में नुकसान होने पर बीमा कंपनी ने 232 किसानों के खाते में दो करोड़ 28 लाख रुपये क्लेम का भुगतान किया। इसमें कई भूमिहीन किसानों के खाते में चार-चार लाख रुपये भेजे गए। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने एक लाख से अधिक भुगतान वाले किसानों की कमेटी से जांच कराई। इसमें शामिल संबंधित तहसील के नायब तहसीलदार, कानूनगो व एडीओ कृषि ने जांच की तो किसानों का मौके पर खेत ही नहीं मिला। 35 किसानों के खाते में 68 लाख तीन हजार 631.53 रुपये का फसल बीमा योजना के नियमों के विपरीत भुगतान होने से गबन की पुष्टि हुई। नवंबर में जांच पूरी होने के बाद मामला दबा था।
#CityStates #Kanpur #Farrukhabad #UttarPradesh #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 06:10 IST
फसल बीमा घोटाला: नौ बैंक अफसरों...तीन बीमा कर्मियों और 32 किसानों पर FIR, जांच टीम को मौके पर नहीं मिले खेत #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #UttarPradesh #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #VaranasiLiveNews
