Hapur News: जिले में इजराइल मॉडल पर होगी खेती, नई तकनीक से जुड़ेंगे किसान

हापुड़। जिले में उद्यान विभाग जल्द ही इजराइल मॉडल पर खेती कराएगा। जिला उद्यान अधिकारी इन दिनों इजराइल में रहकर, वहां उन्नत खेती की तकनीक जान रहे हैं। 14 नवंबर के बाद हापुड़ आगमन पर ट्रेनिंग के साथ ही वह किसानों को इस मुहिम से जोड़ेंगे।जिले के किसान परंपरागत खेती से जुड़े हैं। इस कारण किसानों को फसलों से अधिक मुनाफा नहीं मिल पाता है। उद्यान विभाग किसानों को आधुनिकता से जोड़ रहा है, इसके लिए जिले में पॉलीहाऊस, वेयर हाऊस, आधुनिक नर्सरी तैयार कराई गई हैं। किसानों को विदेशी तकनीक के साथ खेती कराई जा सके, इसकी पहल जल्द शुरू होने जा रही है। शासन के निर्देश पर हापुड़ के जिला उद्यान अधिकारी डॉ. हरित कुमार इन दिनों इजराइल में हैं। वहां विदेशी कृषि वैज्ञानिकों के साथ डॉ. हरित आधुनिक खेती की बारीकियों को जानने में जुटे हैं। उनका कहना है कि 14 नवंबर तक इजराइल में ही रहकर, वहां की खेती की तकनीक को जानेंगे। हापुड़ आने के बाद किसानों को इस पद्धति से जोड़ा जाएगा।कोट -इजराइली मॉडल से खेती पर किसानों का आय बढ़ेगी। 14 नवंबर तक इजराइल में रहकर यहां की तकनीक को जाना जा रहा है। जिले के किसानों को इस पहल से जोड़कर, उनकी आय बढ़ाई जाएगी। - डॉ. हरित, जिला उद्यान अधिकारी।

#FarmingOnIsraelModel #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: जिले में इजराइल मॉडल पर होगी खेती, नई तकनीक से जुड़ेंगे किसान #FarmingOnIsraelModel #VaranasiLiveNews