Rajgarh News: बिजली कटौती से नाराज किसान सड़क पर उतरे, राजगढ़-खुजनेर मार्ग पर चक्का जाम
जिले के करेड़ी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती से किसानों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं मिलने और इससे फसलों को हो रहे नुकसान का आरोप लगाते हुए किसानों ने राजगढ़-खुजनेर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। अचानक हुए चक्का जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। किसानों का कहना है कि इस समय फसलों को नियमित सिंचाई की सख्त जरूरत है, लेकिन घंटों तक हो रही बिजली कटौती के चलते खेत सूखने लगे हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने से किसान आंदोलन के लिए मजबूर हुए। ये भी पढ़ें:Indore News:प्रशासन ने माना दूषित पानी से हुई 14 मौत, पांच महीने के अव्यान का नाम भी शामिल प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस आंदोलन में कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी भी किसानों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। उन्होंने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि यदि समय पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो फसलों को भारी नुकसान होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और बिजली विभाग की होगी। सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। इसके बाद तहसीलदार और बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों की समझाइश के बाद किसानों ने चक्का जाम समाप्त किया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
#CityStates #MadhyaPradesh #Rajgarh #PowerCut #RoadBlockadeOnRajgarh-khujnerRoad #NoPowerSupply #ElectricityDepartment #RajgarhPolice #Tehsildar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 14:09 IST
Rajgarh News: बिजली कटौती से नाराज किसान सड़क पर उतरे, राजगढ़-खुजनेर मार्ग पर चक्का जाम #CityStates #MadhyaPradesh #Rajgarh #PowerCut #RoadBlockadeOnRajgarh-khujnerRoad #NoPowerSupply #ElectricityDepartment #RajgarhPolice #Tehsildar #VaranasiLiveNews
