Meerut News: कल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम बंद करेंगे किसान
मेरठ। गंगा एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण के साथ सर्विस रोड की मांग को लेकर शनिवार को खानपुर गांव में, नंगलापातु, चंदसारा के किसानों की बैठक आयोजित हुई। दर्जनों की संख्या में मौजूद किसानों ने कहा कि निर्माणाधीन मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण के साथ में सर्विस रोड की मांग को आगे बढ़ाने व उसके लिए आन्दोलन करने के लिए किसान एकजुट हैं। सोमवार को किसान खानपुर, नंगलापातु, चांदसारा में एक्सप्रेसवे का काम बंद कराकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। उदयवीर सिंह, ज्ञानी सिंह,राजपाल सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, विजेंद्र चेयरमैन, रामपाल सिंह, रतन सिंह, हप्पू बैंसला, बब्लू , छात्र नेता अक्षय बैंसला, सुमित, राहुल आदि मौजूद रहे।
#FarmersToStopWorkOnDelhi-MeerutExpresswayTomorrow #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 02:54 IST
Meerut News: कल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम बंद करेंगे किसान #FarmersToStopWorkOnDelhi-MeerutExpresswayTomorrow #VaranasiLiveNews
