UP: ग्वालियर हाईवे पर किसानों का अनोखा प्रदर्शन, सुंदरकांड पाठ किया...जानें क्या हैं सात मांगें
आगरा में ग्वालियर हाइवे के रोहता चौराहे पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की तरफ से अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क किनारे बैठकर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया। सात सूत्रीय मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एसीपी सदर इमरान अहमद, नायब तहसीलदार सदर रजनीश रंधावा मौके पर पहुंच गए। किसानों से बातचीत करते हुए नजर आए। किसानों की समस्या को लेकर अधिकारियों ने उनसे चर्चा की। किसानों को बिजली छूट योजना में लाभ दिया जाए। वहीं इनर रिंग रोड निर्माण के दौरान टूटी हुई सड़कों को दुरुस्त कराया जाए। 12 फरवरी 2025 को पावर ग्रिड से प्रभावित किसानों को सोलर प्लांट लगाकर फ्री बिजली देने की मांग की गई। ये वो मांगे हैं, जिनका आश्वासन तो मिला, लेकिन सुविधाएं आज तक नहीं मिली। इस दौरान किसानों ने गेहूं आलू सरसों मुख्य फसलों में निराश्रित गोवंश का तांडव उसको लेकर भी अपनी मांग रखी है। यूरिया की समस्या को लेकर भी किसानों ने प्रशासन से किसानों को भरपूर यूरिया मोरिया करने की मांग की है। इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपक तोमर कन्हैया शर्मा, जसपाल सिंह प्रज्वल कुलश्रेष्ठ, हर्षित, प्रधान शिव सिंह तोमर, बृजमोहन प्रधान अविनाश आदि लोग मौजूद रहे।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #GwaliorHighway #FarmersProtest #SundarkandRecitation #7-pointDemands #ElectricitySubsidy #InnerRingRoad #UreaIssue #AdministrativeTalks #Malpura #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 15:17 IST
UP: ग्वालियर हाईवे पर किसानों का अनोखा प्रदर्शन, सुंदरकांड पाठ किया...जानें क्या हैं सात मांगें #CityStates #Agra #UttarPradesh #GwaliorHighway #FarmersProtest #SundarkandRecitation #7-pointDemands #ElectricitySubsidy #InnerRingRoad #UreaIssue #AdministrativeTalks #Malpura #VaranasiLiveNews
