Dindori News: शहपुरा में भारतीय किसान संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, आंदोलन तेज होने के संकेत
जिले के शहपुरा क्षेत्र में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी लगातार जारी रही। 29 दिसंबर से शुरू हुआ यह आंदोलन अब और तेज होने के संकेत दे रहा है। किसानों की 29 सूत्रीय मांगों पर अब तक शासन और प्रशासन की ओर से कोई ठोस निर्णय या लिखित आदेश सामने नहीं आया है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। किसानों का कहना है कि तीन दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है। जमीनी स्तर पर न तो समस्याओं का समाधान हुआ है और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने गंभीर पहल की है। इसी उदासीनता के कारण किसान दिन-रात धरना देने को मजबूर हैं और आंदोलन समाप्त करने के लिए ठोस कार्यवाही की मांग पर अड़े हुए हैं। आंदोलनकारी किसानों की प्रमुख मांगों में सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति में सुधार, पेयजल की स्थायी व्यवस्था, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, नहरों में हुए भ्रष्टाचार की जांच, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और रेलवे लाइन निर्माण जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं। किसानों का कहना है कि ये समस्याएं वर्षों से लंबित हैं और कई बार ज्ञापन व बैठकों के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया। ये भी पढ़ें-Indore Diarrhea Outbreak:नलों से टपका 'जहर', उजड़ गए हंसते-खेलते परिवार; 15 मौतों का जिम्मेदार कौन हड़ताल स्थल पर लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है। आसपास के गांवों से किसान, युवा और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग आंदोलन को समर्थन देने पहुंच रहे हैं। इससे आंदोलन का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को जिले के अन्य हिस्सों तक फैलाया जाएगा। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने कहा कि अब किसान और अन्याय सहने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे 45 ई को जाम करने जैसा कड़ा कदम भी उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अब नहीं सहेंगे, अपना अधिकार लेकर रहेंगे।” किसानों ने यह भी कहा कि यह आंदोलन केवल किसानों की समस्याओं तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे डिण्डौरी जिले के विकास और आदिवासी समाज के भविष्य से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार तक भी यदि प्रशासनिक उदासीनता बनी रही, तो आंदोलन और उग्र हो सकता है। किसानों ने दो टूक कहा है कि सभी मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
#CityStates #Dindori #MadhyaPradesh #ShahpuraBharatiyaKisanSangh #FarmersStrike #29-pointDemands #AdministrativeIndifference #NationalHighwayJam #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 11:58 IST
Dindori News: शहपुरा में भारतीय किसान संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, आंदोलन तेज होने के संकेत #CityStates #Dindori #MadhyaPradesh #ShahpuraBharatiyaKisanSangh #FarmersStrike #29-pointDemands #AdministrativeIndifference #NationalHighwayJam #VaranasiLiveNews
