Ludhiana News: पंजाब में किसान 29 को डीसी कार्यालयों के सामने पुतला फूंक करेंगे प्रदर्शन

-मनरेगा योजना पर केंद्र सरकार के प्रस्तावित बदलावों का विरोध किया जाएगा---अमर उजाला ब्यूरोपटियाला। केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने ज़ूम बैठक में एलान किया कि 29 दिसंबर को पंजाब के सभी डीसी कार्यालयों के सामने केंद्र के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किए जाएंगे। केएमएम के नेताओं ने कहा कि इस मौके पर मनरेगा योजना को समाप्त करने के प्रयासों का विरोध भी किया जाएगा।किसान नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों और मजदूरों से जुड़े कानूनों में बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों से कृषि क्षेत्र और मजदूरों के रोज़गार की सुरक्षा कमजोर हुई है और उद्योगपतियों व कॉरपोरेट घरानों को एकतरफा लाभ पहुंच रहा है। केएमएम ने विशेष रूप से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), 2005 पर केंद्र के प्रस्तावित बदलावों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि नई योजना के तहत 100 दिनों के गारंटीकृत रोजगार का अधिकार कमजोर किया जा रहा है। अत्यधिक केंद्रीकरण और नौकरशाही हस्तक्षेप से काम की मंजूरी और मजदूरी भुगतान में देरी होगी और सबसे गरीब ग्रामीण परिवार योजना से बाहर हो जाएंगे।40% अतिरिक्त वित्तीय भार डालाकिसान नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने राज्यों पर 40% अतिरिक्त वित्तीय भार डालकर रोजगार की उपलब्धता घटा दी है, जिससे कानून का मूल उद्देश्य कमजोर हुआ है। केएमएम ने पंजाब की भगवंत मान सरकार की भी कड़ी निंदा की और कहा कि राज्य सरकार भाजपा के साथ खड़ी होकर केंद्र की नीतियों को लागू कर रही है, किसानों और मजदूरों के हितों की अनदेखी करते हुए। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यह कदम गरीब किसानों और मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला है और केंद्र व राज्य सरकारों की नीतियों के खिलाफ सख्त विरोध जारी रहेगा।

#FarmersInPunjabWillBurnEffigiesAndProtestInFrontOfTheDCOfficesOnThe29th. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: पंजाब में किसान 29 को डीसी कार्यालयों के सामने पुतला फूंक करेंगे प्रदर्शन #FarmersInPunjabWillBurnEffigiesAndProtestInFrontOfTheDCOfficesOnThe29th. #VaranasiLiveNews