खरीफ 2025–26 में किसानों को बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में दलहन-तिलहन की एमएसपी पर खरीद को हरी झंडी
खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के लिए छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने राज्य में तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से दलहन और तिलहन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र भेजकर जानकारी दी है। पत्र में बताया गया है कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत दाल और तिलहनी फसलों की खरीद को स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत मात्रा के अनुसार छत्तीसगढ़ में एमएसपी पर 21,330 मीट्रिक टन तुअर, 25,530 मीट्रिक टन उड़द, 240 मीट्रिक टन मूंग, 4,210 मीट्रिक टन सोयाबीन और 4,210 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत तय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी। केंद्र सरकार का मानना है कि इस निर्णय से किसानों को औने-पौने दामों पर फसल बेचने की मजबूरी से राहत मिलेगी और दलहन व तिलहन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इससे किसानों की आय में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस फैसले के लिए केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि किसानों के हितों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एमएसपी पर खरीद से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएंगी, ताकि किसानों को इसका पूरा लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय राज्य के कृषि क्षेत्र को नई दिशा देगा और किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा।
#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:00 IST
खरीफ 2025–26 में किसानों को बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में दलहन-तिलहन की एमएसपी पर खरीद को हरी झंडी #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
